जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल देहरादून में समर कैंप 2025 का सफल समापन

देहरादून, 5 जून 2025।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, देहरादून में दस दिवसीय समर कैंप 2025 का समापन 5 जून को उल्लास और उत्साह के साथ हुआ। यह कैंप 26 मई से 5 जून तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया गया था। समर कैंप में प्रतिभागियों को चार स्वचयनित गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला, जिनमें खेल, प्रदर्शन कला, और रचनात्मक अभिव्यक्ति से जुड़ी कुल 17 विविध गतिविधियाँ सम्मिलित थीं।

जहाँ ये गतिविधियाँ गोयनका विद्यालय के नियमित पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा हैं, वहीं अन्य विद्यालयों से आए विद्यार्थियों के लिए यह कैंप विद्यालय की समग्र और आनंददायी शिक्षण प्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव सिद्ध हुआ। कैंप ने बच्चों में रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया।

समापन दिवस पर, विद्यालय के बहुद्देशीय सभागार ‘मंडप्पम’ में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानाचार्य श्री अनंत वी. डी. थपलियाल, गतिविधि प्रमुख श्रीमती अन्यतमा कर, खेल विभागाध्यक्ष डॉ. निवेदिता राणोत तथा प्रशासन प्रबंधक श्री डी.एस. पुंडीर द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का समापन एक सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ, जो इस रचनात्मक यात्रा की मधुर स्मृति बन गया। समर कैंप 2025 न केवल सीखने और खेलने का अवसर बना, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts