Ad
Ad

गुड न्यूज : लंदन में उत्तराखंड का एक बेटा गौरव बना कांउसलर, दूसरे जय का भी रहा शानदार प्रदर्शन

गौरव पांडे ने लंदन के डर्बी शहर में हुए निकाय चुनाव में काउंसलर पद पर जीत हासिल की। 

गौरव पांडे  बागेश्वर जिले के ग्राम चामी के मूल निवासी है| पांच बार लगातार हारने के बाद छठे प्रयास में गौरव ने जीत दर्ज की । गौरव ने अपनी जीत का श्रेय पत्नी गिन्नी सच्चर को दिया ।

13 साल से जीत रहे पॉल जेम्स पेग को हराकर जीत हासिल की। पेग को 1034 जबकि गौरव को 1227 मत हासिल हुए। उन्होंने मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव जीता है। निकाय चुनाव में गौरव समेत चार लोगों ने दावेदारी की थी।

गौरव का कहना है कि सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम और कुछ कर गुजरने की जिद होनी जरूरी है। अगर इरादा पक्का हो और मंजिल तय हो तो सफलता देर-सबेर मिलकर ही रहेगी।

कौन है गौरव पांडेय :

चामी गांव के मूल निवासी स्व. हरीश चंद्र पांडेय और मंजुला पांडेय के पुत्र गौरव का जन्म ओडिशा में हुआ था। उनके पिता एमईएस में थे। बाद में उनका परिवार जम्मू जाकर बस गया। वर्ष 2003 में गौरव शेफ के तौर पर लंदन के डार्बी शहर चले गए। कुछ वर्ष बाद वह फूड हाइजीन संबंधी प्रशिक्षण देने लगे।

इसी दौरान जब उनका रुझान राजनीति की ओर हुआ और वह कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गए। गौरव के परिवार में पत्नी गिन्नी सच्चर और दो बच्चे भी हैं। गौरव वर्ष 2015 से निकाय चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा।

गौरव के परिजनों ने गौरव की जीत पर खुशी जाहिर की। उक्रांद के केंद्रीय संगठन मंत्री गिरीश गोस्वामी ने भी गौरव की जीत पर प्रसन्नता जताई है।

गौरव पांडेय के परिवार का भी राजनीति से संबंध रहा है। उनके दादा चंद्रबल्लभ पांडेय ने वर्ष 1973 में चामी गांव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था।वर्ष 2003 में उनके चाचा महीप पांडेय गांव के प्रधान बने थे। 

गौरव की मां और बहन उधमपुर में रहती हैं, उन्होंने गौरव की सफलता को उनकी अथक मेहनत और हार न मानने की जिद का प्रतिफल बताया है।

जयप्रकाश जोशी ने दर्ज की  शानदार उपस्थिति

भिलंगना ब्लॉक के चानी गांव निवासी जयप्रकाश जोशी डर्बी शहर में स्थानीय निवासी निकाय चुनाव में काउंसलर पद पर जीत नहीं दर्ज पाए ,लेकिन निकाय चुनाव में उन्होंने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है । जयप्रकाश जोशी को  791 मत मिले और वार्ड से लेबर पार्टी के प्रत्याशी को 1400 वोट मिले ।

जोशी ने  कहा कि, चुनाव लड़ने से कई अनुभव प्राप्त हुए ।भारत और उत्तराखंड की जनता से उन्हें चुनाव में जो प्यार से मिला वह हमेशा संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!