आरोपी अफसर के रिटायर होने के इंतजार में सरकार। दबाई भ्रष्टाचार की फाइल
– विधायक की शिकायत के बाद भी अधिकारी पर नहीं हुई कोई कार्यवाही
वर्तमान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निवर्तमान cmo डॉ सरोज नैथानी ने कोविड संक्रमण काल में हरिद्वार cmo रहते हुये बड़ा घोटाला किया था। जिसकी शिकायत भाजपा नेता प्रेमचंद सैनी व जनता व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी के द्वारा लिखित में कई गयी थी। उन्होंने बताया कि, हमारी शिकायत को शासन ने सही मानते हुये 25 जून 2020 को cmo डॉ नैथानी का ट्रांसफर दून निदेशालय करते हये भ्रष्टाचार व पद का दुरुपयोग करते हये कई प्रकार की अनिमितताओं की जांच शासन ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखा गया था। तीन सदस्यीय जांच समिति ने जाँच की तो सभी आरोप सही पाए गए थे और जांच रिपोर्ट महानिदेशक को सौंप दी।
लेकिन डॉ सरोज नैथानी ने महानिदेशक डॉ अमित उप्रेती को मोटी घुस खिलाकर जांच रिपोर्ट को दबा दिया। शासन सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे बार-बार महानिदेशक को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट भेजने को बोल रहे है। अभी तक 5 पत्र डॉ पंकज कुमार पांडे द्वारा लिखे जा चुके है, परंतु महानिदेशक जांच रिपोर्ट शासन को नही भेज रही है। क्योंकि 28 फरवरी को महानिदेशक सेवा निवृत्त हो रही है। मामला गम्भीर हैं और वर्तमान में डॉ नैथानी के पास तीन-तीन महत्वपूर्ण चार्ज है, जबकि जांच के दौरान कोई चार्ज नही रहना चाहिए, लेकिन संरक्षण के आधार पर आज भी स्वास्थ्य निदेशालय में मौज काट रही हैं। माननीय विधायक जी ने राज्यपाल महोदया को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की हैं।