देहरादून, अक्टूबर।
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘प्रिस्मौरा 2025’ में नन्हे-मुन्ने बच्चों की मासूमियत और प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, नाटक और योग की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा।
सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में सजा रंगारंग मंच
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया गया, जहां मंच पर बच्चों ने रचनात्मकता और आत्मविश्वास का अनोखा प्रदर्शन किया।
उत्सव की शुरुआत एक इंस्ट्रूमेंटल बैंड परफॉर्मेंस से हुई, जिसने पूरे वातावरण को संगीत की मधुर तरंगों से सराबोर कर दिया।
डॉ. कमल घनशाला ने बच्चों के जोश की सराहना की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने छात्रों की ऊर्जा, लगन और रचनात्मकता की तारीफ करते हुए कहा —
“बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास देखकर गर्व महसूस होता है। इस सफलता के पीछे शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत और समर्पण काबिले-तारीफ है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में टीम भावना, आत्म-अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित करते हैं।
रामायण से लेकर शेक्सपियर तक — मंच पर छाया विविधता का रंग
सांस्कृतिक उत्सव में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने रामायण का मंचन कर दर्शकों को भावुक कर दिया।
ग्रेड 1 और 2 के बच्चों ने समूह गान प्रस्तुत किया, जबकि ग्रेड 3 से 5 के छात्रों ने वेस्टर्न ग्रुप सिंगिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
‘नृत्यमाला’ की प्रस्तुति में छात्रों ने जीवन के पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) पर आधारित नृत्य नाटिका से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम में गढ़वाली पारंपरिक नृत्य और पंजाब के ऊर्जावान भांगड़ा ने माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया।
वहीं, वरिष्ठ छात्रों ने विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक “The Merchant of Venice” के कोर्ट सीन का शानदार मंचन कर अंग्रेज़ी साहित्य की गहराई को जीवंत कर दिया।
योग डिस्प्ले बना आकर्षण का केंद्र
छात्रों द्वारा प्रस्तुत योग डिस्प्ले ने अनुशासन, एकाग्रता और संतुलन का अद्भुत उदाहरण पेश किया।
बच्चों की लचक, समर्पण और नियंत्रण देखकर दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
“प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं” — बच्चों ने किया साबित
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने साबित कर दिया कि प्रतिभा उम्र की नहीं, जुनून की मोहताज होती है।
हर प्रस्तुति में बच्चों की मेहनत, आत्मविश्वास और रचनात्मकता झलकती रही।
मासूमियत से भरे छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ छात्रों तक, सभी प्रदर्शनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रबंधन और अभिभावकों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्मी घनशाला,
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनशाला,
प्रो-कुलपति डॉ. राकेश शर्मा,
कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह,
कुल सचिव डॉ. नरेश कुमार शर्मा,
प्रधानाचार्य श्री राजकुमार त्रेहन,
शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


