Ad
Ad

आशी बनी मिस फ्रेशर एवं हर्ष बने जी.आर.डी. के मिस्टर फ्रेशर

देहरादून, 26 नवम्बर 2022, राजधानी के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी,राजपुर रोड देहरादून में आज पुराने  छात्र-छात्राओं  ने  रंगारंग  कार्यक्रमों  के  साथ नवागंतुक  छात्र-छात्राओं  का  स्वागत  किया !  समारोह  का  उद्घाटन  संस्थान  के  वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय एवं परिसर निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित करके किया !

छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए परिसर निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से  बदलते  औद्योगिक  एवं  शैक्षणिक  परिवेश  में  नवीनतम  अनुसधान  एवं  तकनीकियों  से सुसज्जित होकर ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करने को कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया ! विभिन्न प्रतिभागियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, नाटक आदि प्रोग्रामो के माध्यम से सबका मन मोह लिया

आशी को मिस फ्रेशर, हर्ष का मास्टर फ्रेशर, मानसी राठौर एवं ड्रोन को बेस्ट ड्रेस्ड, उन्नति बालियान को मिस ब्यूटीफुल स्माइल एवं ऋतिक चौधरी को मिस्टर चार्मिंग टाइटल्स चयनित किया गया !  

इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सरदार इंद्रजीत सिंह, डॉली ओबेरॉय, परिसर निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, फॉर्मेसी निदेशक प्रो0 (डॉ0) मनीष मिश्रा, डीन कॉरपोरेट अफेयर्स एवं पब्लिक रिलेशन कमलकांत राणा़ डीन स्टूडेंट वेलफेयर अभिषेक सरकार, डॉ. प्रांशु, डीन एकेडमिक प्रो0 (डॉ0) अरविंद नेगी डॉ. सी.एस. बोहरा, डॉ. सोहन सिंह रावत, परमजीत सिंह, रजनीश कुमार  एवं संस्थान के समस्त फैकल्टी, नॉन टीचिंग अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts