गिरीश चंदोला
देवाल विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र नलधुरा गांव मे दो मृत घुरड़ के मिलने से वन विभाग में अफरा तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नलधुरा गांव में मृत दो घुरड़ की सूचना 14 जून को वहां के ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची , मौके पर दो मृत घुरड़ मिले।
जिसके बाद मृत घुरड़ के शव को कब्जे में लेकर 15 जून को उनका पोस्टमार्टम किया गया। तदुपरांत सियालकोट के वन परिसर में शव को जला दिया गया।
वहीं इस पूरे मामले में वन क्षेत्राधिकारी टीएस बिष्ट का कहना है कि मृत घुरड़ को जहर देकर मारा गया है, जिसमे एक नर ,मादा है। नर घुरड़ की उम्र 12 एवं मादा की उम्र 8 साल थी। इस पर ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पता चलने पर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी