मेंढक ने बनाया हरक सिंह रावत को मंत्री
– घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज में हरक सिंह ने सुनाई कहानी
– कहा मैंढक की वजह से आया राजनीति में
मंजू राणा
पौड़ी: हरक सिंह रावत एक मेढक की वजह से सूबे के मंत्री बने हैं। यह कोई और नहीं बल्कि स्वयं हरक सिंह रावत ने कहा है।
सोमवार को घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वह डाक्टर बनना चाहते थे। इसलिए कक्षा 9 में उन्होंने जीव विज्ञान विषय का चयन किया था। लेकिन कक्षा के पहले दिन जीव विज्ञान के शिक्षक ने उन्हें प्रयोगात्मक कक्षा के लिए मेढक लाने को कहा।
काफी मेहनत करने के बाद भी वह मेढक नहीं पकड़ पाए। जिस कारण अगले दिन शिक्षक ने उन्हें कक्षा से बाहर कर दिया। उनके साथ 17 अन्य छात्रों को भी शिक्षक ने मेढ़क न लाने पर कक्षा से बाहर कर दिया था। शिक्षक लगातार उन्हें कक्षा से बाहर करते रहे। जिससे उन्हें मजबूरन जीव विज्ञान विषय छोड़ कर गणित लेनी पड़ी। डा. हरक ने कहा कि यदि वह मेढ़क पकड़ कर ले जाते तो शायद आज डाक्टर होते।