आज वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने पूरे परिवार के साथ श्रीनगर गढवाल स्थित अपने गांव गैहड़ पहुंचे।
वहीं दूसरी ओर आज अनिल बलूनी के पैत्रिक गांव नकोट (पौड़ी) में इगास बग्वाल मनाया गया, जिसमे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए। बलूनी के गांव मे पारंपरिक जश्न मनाया गया। संबित ने इस मौके पर ढोल भी बजाया।
Video
https://youtu.be/9i0pVSOT-Xk
मंत्री हरक सिंह की धर्मपत्नी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति रावत भी मौजूद थी। साथ में मंत्री हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति रावत गुसाईं ने भी इस बार शादी के पश्चात अपनी पहली ईगास गांव गैहड में ही मनाई।

गढ़वाल की पारंपरिक रीति-रिवाजों से डॉ हरक सिंह रावत जी का उनके गांव में स्वागत हुआ। उनके पुत्र तुषित रावत भी हैं साथ में थे। गढ़वाल में शुभ कार्यों में बनने वाली उड़द की दाल की पकौड़ियां बनाते हुए मंत्री हरक सिंह की पत्नी उनकी पुत्रवधू साथ में उनकी माताजी तथा परिवार से त्यौहार में शरीक होने के लिए आई उनकी बहनों ने खूब फोटो खिंचवाई और त्यौहार का आनंद लिया।