रिपोर्ट। भाविक बिष्ट
कनखल में एक रोड ऐक्सिडेंट का हादसा सामने आया है, जहां कार से टक्कर मारने के बाद शराब के नशे में धुत युवकों ने बोनट पर लटके व्यक्ति को लेकर पूरी रफ्तार से कार दौड़ा दी। कई किलोमीटर तक युवक कार दौड़ाते रहे और वह व्यक्ति बोनट पर लटका रहा।
कंट्रोल रूम को जब यह सूचना मिली तो पुलिस मौके पर सप्तऋषि चेकपोस्ट पहुंची और उसके बाद पुलिसकर्मियों को आता देख व्यक्ति को बोनट से उतारकर आरोपित भाग खड़े हुए।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, कनखल क्षेत्र में दिल्ली हाईवे से सटी द्वारिका विहार कालोनी निवासी अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। अचानक तेज आवाज आने पर अरविंद बाहर निकले। उन्होंने देखा कि कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
वह दौड़कर दूसरी कार के पास पहुंचे और विरोध करने लगे। कार में सवार युवक नशे में धुत थे। विरोध करने पर वो गाली गलौच करने लगे और इसी बीच चालक ने कार चला दी। जब अरविंद ने युवकों को रोकने के लिए बोनट पकड़ा और कार चलने पर वह उस पर लटक गए। नशे में धुत युवक बोनट पर लटके अरविंद को लेकर हाईवे पर पहुंच गए।
इधर अरविंद की पत्नी ने वारदात के वक्त पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कार का नंबर फ्लैश होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।