बड़ी खबर : पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग किशोरी गिरफ्तार। प्रेमी किशोरी को हरिद्वार छोड़कर हुआ फरार…

मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने पिता और 9 साल के भाई की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

किशोरी अपने प्रेमी के साथ हरिद्वार आयी थी, जो कुछ सामान लेने जाने के बहाने उसे यहां छोड़कर चला गया। 

किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से रेल कर्मचारी पिता और अपने नौ साल के भाई की हत्या की थी और दोनों फरार हो गए थे।

करीब ढाई महीने पहले हुई इस घटना के बाद से पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। 

 मिली जानकारी के अनुसार,मंगलवार की रात एक नाबालिग नगर कोतवाली के पास स्थित महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। नाबालिग को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आई थी जो कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया।

किशोरी ने यह भी जानकारी दी कि कथित प्रेमी ने मार्च माह में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts