धोखाधड़ी : साइबर ठगों ने अपर जिला जज से लुटे डेढ़ लाख रुपए

साइबर ठगों ने अपर जिला जज से धोखाधड़ी करते हुए डेढ़ लाख रुपए लूट लिये।

साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।इस बार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज को अपना शिकार बना दिया।

अब सवाल यहां यह खड़ा होता है कि जब उत्तराखंड में एक जज ही साइबर ठगी का शिकार हो जाएगा तो आम नागरिक का क्या होता होगा।

मामला हरिद्वार का है जहां मोबाइल व्हाट्सएप पर परिचित बन कर मैसेज भेजने के बाद हरिद्वार के जिला जज से डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली । अब इस मामले में सीड़कुल थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें उनके एक परिचित का नाम लेकर उनसे 10 हजार रुपये के 15 अमेजान पे ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और उसका पैसा शाम तक वापस करने की बात लिखी थी।

जिस पर अपर जिला जज ने गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया । कुछ देर बाद उनके  खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब हो गए। 

खाते से पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद जिला जज हरकत में आये।  संबंधित परिचित से संपर्क करने के बाद पता चला कि उनके द्वारा ऐसा कुछ नही कहा गया था।  बाद में नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है।जिसके बाद  एडीजे ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। 

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!