इंद्रजीत असवाल
आज सुबह सुबह की बात है हमारी टीम सतपुली बाजार में थी lयहाँ पर एक लकड़ी व्यापारी द्वारा देश के तिरंगे की बेकद्री का मामला सांमने आया हैl
आपको बता दें कि सतपुली पुलिस बूथ के समीप ही एक फर्नीचर हाउस में रखे इस तिरंगे से सफाई की जा रहीं हैl जी हाँ.. ये जो तिरंगा यहाँ रखा हुआ है उससे फर्नीचर हाउस वाले ज़नाब सफाई का काम कर रहे हैंl आपको बता दें कि यहाँ खान फर्नीचर हाउस में तिरंगे की बेकद्री का मामला सांमने आया हैl
आपको बता दे कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 और भारतीय झंडा संहिता, 2021 के तहत कार्रवाई हो सकती है। कोई व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते, इसे जलाते, दूषित करते, कुचलते या नियम के खिलाफ ध्वजारोहण करते हुए पाया जाता है तो उसे तीन साल की जेल या जुर्माना, या दोनों दंड के रूप में मिल सकते हैंl
हमारी द्वारा इसकी सूचना उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार को दी गई थी, उनके द्वारा थाना सतपुली को सूचना दी गईl जिसके बाद तत्काल थाने से एक सिपाही उक्त दुकान पर गया , जहाँ पर आते ही दुकानदार द्वारा नीचे पड़े झंडे को दुकान के अंदर फेंक दिया गया , जिसके बाद पुलिस द्वारा झंडे को दुकान से निकला गया व उस पर लिपटे कचरे को साफ करके अपने कब्जे में लिया गयाl
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है lअब आगे क्या होता है ये देखने वाली बात हैl