स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में फ्रॉग पॉइंट के पास खाई में गिरे दो लोगों को नैनीताल पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीम ने सकुशल रैस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। दोनों लोग इस मार्ग से बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे थे।
Uttarakhand News, Uttarakhand News Live, Dehradun News, Haridwar News, latest Uttarakhand News, Hindi News of Uttarakhand
नैनीताल में खैरना चौकी को आज दोपहर में सूचना मिली की दो लोग गरमपानी फ्रॉग पॉइंट के पास बाइक समेत नदी की तरफ गिर गए हैं। बाइक तो रास्ते में अटक गई लेकिन दोनों युवक गहरी खाई में नदी की तरफ जा गिरे। खैरना पुलिस की टीम रैस्क्यू में उपयोग होने वाले उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और रैस्क्यू शुरू किया। इस बीच एस.डी.आर.एफ.की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग एक बजे दो युवक सहारनपुर से बद्रीनाथ को जाते समय अपनी मोटरसाइकिल संख्या UP 27 BD 9173 के साथ फ्रॉग पॉइंट पर शिप्रा नदी की खाई में गिर गए। सूचना मिलने पर तत्काल खैरना चौकी पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीम मौक़े पर पहुंची और घायलों को रैस्क्यू कर निकाल गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शाहजहांपुर निवासी बाइक चालक 28 वर्षीय बृजभान यादव और 26 वर्षीय अनुज यादव को गरम पानी अस्पताल लाया गया। दोनों को हायर सेंटर भेजकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।