बड़ी खबर: ठेकेदार और लेबर से मारपीट मामले में चार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल की लेक ब्रिज चुंगी में हल्द्वानी के ठेकेदार और उसकी लेबर के साथ मारपीट मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। चुंगी ठेकेदारों की तरफ से भी शिकायत दर्ज की गई है। मारपीट का वीडियो जोरों से वायरल।

         नैनीताल के तल्लीताल स्थित लेक ब्रिज चुंगी में एक कार से आए हल्द्वानी के ठेकेदार की चुंगी कर्मियों के साथ बहस हो गई। अपनी लेबर के साथ नैनीताल आए हल्द्वानी के ठेकेदार की बहस हो गई। 

बहस बड़ी तो दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई। घटना बढ़ते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा बड़ गया। तमाशबीनों के बीच हुई मारपीट का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। नीली सफेद चैक की शर्ट और सफेद पैंट पहने ठेकेदार को कुछ लोगों के पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक हमलावर युवक ठेकेदार को लात घूंसों से मार रहा है। ठेकेदार ने तल्लीताल थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। एस.ओ.तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। चुंगी के ठेकेदारों का आरोप है कि हल्द्वानी का ठेकेदार अपने दोस्तों के साथ कार लेकर आया ठौर उसने लेक ब्रिज टैक्स देने से इनकार कर दिया। समझने पर गालीगलौच की और अभद्रता समेत मारपीट पर उतर गया। इसके बाद कर्मचारियों और उसके बीच मारपीट हुई जिसकी शिकायत उनकी तरफ से थाने में की गई है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts