पुरोला।
नीरज उत्तराखंडी
टौंस वन प्रभाग के सांद्रा रेंज अंतर्गत कुलणी बीट में वन निगम के लॉट में बीते शुक्रवार को संदिग्ध हालात में लगी आग से देवदार,रई एवं मुरेडा के डेढ़ हजार नग स्वाह हो गए ।
घटना ने एक बार पुनः डेढ़ दशक पहले वन निगम के कुलनी डिपो में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग की घटना ताजा कर दी जिसमें 17 हजार 8 सौ रई व देवदार,मुरेडा के नग जलना दिखाया गया तथा बाद में मामले की जांच व आरोप में ठेकेदार समेत वन निगम के आधा दर्जन कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी ।
वही बीते 12 जनवरी शुक्रवार को टौंस वन प्रभाग की सांद्रा रेंज के कुलनी बीट के वन निगम डिपो में रहस्यमय हालत में आग लग गई, जिसमें करोड़ों रूपए लागत के एक हजार छः सौ नग देवदार,कैल,रई, मुरेंडा जलकर राख हो गये जबकि बताया जा रहा है कि उस दिन कुलनी बीट के जंगलों में कहीं आग नहीं लगी थी।
वन निगम के अधिकारियों की मानें तो कुलनी में उक्त लकड़ी को निकासी की इंतजारी में लंबे समय से डिपो पर इकठ्ठा कर रखा गया था।
वहीं टौंस वन प्रभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना के दौरान कुलनी जंगल में दो किमी के दायरें में आग कहीं नहीं थी तो कुलनी वन निगम डिपों में ही कैसे आग लग गई ।
मामला तब और भी संदिग्ध हो गया जब घटना स्थल पर इतनी भारी मात्रा में लकड़ी जलनें पर भी राख व जली लकड़ी के अवशेष अपेक्षा कृत बहुत ही कम थे ।
————-
क्या कहते हैं वन निगम के अधिकारी
वहीं वन निगम के डीएलएम सत्यपाल रावत का कहना है कि काफी समय से कुलनी बीट के डिपो में देवदार,मुरेडा एवं रई के एक हजार 6 सौ नग लकड़ी जंगल से सड़क मार्ग तक पहुंचानें को टौंस वन प्रभाग से निकासी की प्रतिक्षा में डिप्पो लगा कर रखा था किंतु 12 जनवरी को तड़के सुबह के समय आग लगी,इस अग्निकांड में सारी लकड़ियां जलकर राख हो गई, आग इतनी भयानक थी कि आसपास के हरे पेड़ भी जल गये।
वन निगम के अधिकारी के मुताबिक टौंस वन प्रभाग अंतर्गत सिंगतूर रेंज में 20हजार,सान्द्रा रेंज में 85 हजार, कोठीगाड़ रेंज में 23हजार तथा देवता रेंज में 16हजार देवदार, रई,मुरेडा,व चीड़ के नग निकासी की राह देख रहें हैं । 1500 घन मीटर लकड़ी 75 से 80 करोड़ रूपए लागत के करीब डेढ़ लाख देवदार एवं खेल,रई व मुरेडा नग इमारती लकड़ी जंगल में ही निकासी की इंतजार में हैं।
————————
निकासी से पहले वन विभाग व निगम की संयुक्त जांच को कई बार मुख्य वन संरक्षक के निर्देशों के बाद भी वन निगम अधिकारी सहयोग नहीं दे रहे हैं एवं बगैर जांच पड़ताल के लाटों की निकासी की मांग की जा रही है।
11जनवरी रात को सांद्रा रेंज के कुलनी बीट में संदिग्ध अग्नि कांड में जले 1 हजार 600 नग प्रकाष्ठ प्रकरण की दो-दो रेंज अधिकारियों से जांच कराई गई है जिसमें निगम कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है,अग्रिम कार्यवाही करनें को उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट व आख्या भेज दी गई है।
कुंदन कुमार सिंह उप वन संरक्षक टौंस
वन प्रभाग पुरोला उतरकाशी