हड़कंप: यहां होटल में मिला महिला का शव, साथ आया युवक फरार

ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के एक होटल में महिला का शव मिलने से हड़कंप। महिला के साथ आया युवक फरार। 

      नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक निजी होटल में आज शाम एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल की तरफ से कहा गया कि मृतक महिला इमरन और फरार मो.गुलजार के परिवार के लोग रेग्युलर गेस्ट के रूप में बीते पांच वर्षों से आते रहते थे। ये लोग वर्ष में कई कई बार नैनीताल घूमने आते थे। सोमवार को शाम पांच से छह बजे के बीच ये दोनों मोटरसाइकिल से पहुंचे। मुरादाबाद निवासी पर्यटक मो.गुलजार की आई.डी.ली गई। मो.गुलजार लाल बुलेट मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी 32 वर्षीय इरम खान के साथ आया था। आज सवेरे गुलजार ने अपनी पत्नी की तबियत खराब होने की बात कही और अच्छे डॉक्टर के लिए पूछा। इसके बाद उसने होटल प्रबंधन से कहा कि उसके बड़े भाई गाड़ी लेकर आ रहे हैं। आज दोपहर दो बजे मो.गुलजार को फोन किया गया जो बन्द आया। इसके बाद चिंतित होटल वालों ने इंटरकॉम से कमरे में संपर्क किया जो नहीं उठा। अंत में कमरा खटखटाने के बावजूद कमरा नहीं खोलने पर शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी गई। ड्यूप्लिकेट चाबी से कमरा खोला गया और अंदर इमरन का शव मिला। शाम हुई इस वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई। मो.गुलजार अपनी बुलेट के साथ फरार मिला और उसका नंबर भी बन्द आ रहा था। पुलिस टीम मामले में प्राथमिक जांच कर फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार कर रही है। होटल के चारों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लगी हुई है। मौके पर सी.ओ.विभा दीक्षित, तल्लीताल एस.ओ.रोहिताश सिंह सागर समेत लंबी तगड़ी पुलिस टीम पहुंची हुई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts