आज पहाड़ी इलाकों से टमाटर देहरादून पहुंचने के बाद टमाटर के दामों में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं शुक्रवार को निरंजनपुर मंडी में लगाए गए टमाटरों के चार सस्ते काउंटरों से 12 क्विंटल टमाटर बेचे गए।
आपको बता दें कि इस समय टमाटर के दाम ₹200 से ₹250 क्विंटल तक पहुंच चुके हैं जिसका मुख्य कारण भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेती देहरादून में पहुंचना था।
लेकिन अब बारिश रुकने के बाद पहाड़ी इलाकों के रास्ते खुल गए, जिसके बाद टमाटर आज देहरादून पहुंचने की उम्मीद है। वहीं अगले कुछ दिनों में चिंतामणि मंडी से भी टमाटर और अन्य सब्जियां दून पहुंचेंगी।
इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में लोगों को टमाटर और अन्य सब्जियों में राहत देखने को मिलेगी।