ब्रेकिंग : सड़क पर पलटी गाड़ी, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

चमियाला आते वक्त नागेश्वर सोड से चमियाला आ रही थी देवलेशवर बैंड के पास एक वाहन सड़क पर पलटा।

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर के द्वारा ब्रेक फेल होना बताया गया है। 

इस वाहन ड्राइवर सहित कुल चार लोग सवार थे और गनीमत रही कि तीनों सुरक्षित है।तीनों लोग बाल-बाल बच गए।

 वही मौके पर दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संगठन भिलंगना और साथ में चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पहुँच गए थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts