मत्स्य अभिकरण की टेंडर प्रक्रिया में निम्न अनिमियता की गयी हैं । जो स्पष्ट रूप से किसी व्यक्ति विशेष को लाभ देने को इंगित करते हैं ।
1-: तुमरिया डैम पर मात्र 1 टेंडर डाला गया । यह टेंडर अनीता देवी पत्नी अजमेर सिंह की फर्म की ओर से डाला गया और सचिव / मंत्री एक टेंडर के बाद भी इसी व्यक्ति का टेंडर फाइनल करने जा रहा है ।
2-: शेष सभी डैम में सिक्योरिटी मनी ( धरोहर धनराशि ) कुल टेंडर मूल्य का 10% माँगी गई । जो नियमानुसार है । किंतु तुमरिया डैम में यह 15 लाख किस नियम के अंतर्गत कर दी गयी ?
3-: धरोहर धनराशि के अतिरिक्त टेंडर डालने वालों से बैंक गारंटी और 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का टर्नओवर भी मांग लिया गया । जिस फर्म से यह डील हुई थी , उसका टर्नओवर भी 5 करोड़ प्रतिवर्ष नहीं था । तब रातोंरात नियम बदलकर , 5 करोड़ का टर्नओवर 3 साल में कर दिया गया । यानि 3 साल के वांछित टर्नओवर 15 करोड़ से सीधे गिराकर 5 करोड़ कर दिया गया ।
विभाग जब धरोहर राशि ले रहा है, , डैम संचालन की राशि एडवांस ले रहा है , बैंक गारंटी ले रहा है तो फिर टर्नओवर की शर्त क्यों ? सिर्फ एक फर्म को काम दिये जाने के लिये ?
4-: विभाग द्वारा डैम संचालन की अवधि 5 वर्ष निर्धारित है । इससे अधिक अवधि के कैबिनेट की मंजूरी के उपरांत शासनादेश अनिवार्य होता है । किंतु विभाग ने यह शासनादेश कब हासिल किया, इस संदर्भ में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी ।
5-: जिन डैम पर 2 टेंडर पड़े । वहाँ निर्धारित फर्म के अतिरिक्त दूसरी फर्म एक ही थी , जो तकनीकी अहर्ता पूरी कर ही नहीं रही थी । स्पष्ट रूप से एक डमी फर्म थी , जिसे अजमेर सिंह के टेंडर को वैलिड बनाने के लिये गठित किया गया था ।
6-: यह दूसरी फर्म कौन सी थी , विभाग इसे इतना गोपनीय क्यों रख रहा था ?
7-: यह टेंडर ऑनलाइन था किंतु किस किस फर्म ने इसमें प्रतिभाग किया है, विभाग जानकारी क्यों नहीं दे रहा था ?
8-: टेंडर डाले जाने से पूर्व ही लाभार्थी फर्म को कैसे पता था कि टेंडर उसके पक्ष में खोले जायेंगे ? एक प्रतिष्ठित एवं विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ने फर्म का यह दावा अपनी फेसबुक वॉल पर लिखने के साथ ही कुछ पत्रकारों को भी बताया । फर्म के संचालक , अन्य मछली ठेकेदारों के बीच मंत्री / सचिव और पूर्व डायरेक्टर ( वर्तमान में सलाहकार ) से सैटिंग की बात कर रहे थे ।
9-: तकनीकी निविदा खुलने से पूर्व ही लाभार्थी फर्म ने कुछ डैम , संचालन के लिये एक अन्य ठेकेदार को सबलेट कर दिये थे और दोनों लाभार्थी डैम में डाले जाने के लिये , मछली के बच्चे खरीदने के लिये सप्लायर्स से संपर्क कर रहे थे । जाँच की स्थिति में वो सप्लायर गवाही हेतु आने को तैयार हैं ।
10-: तकनीकी निविदा खुलने से पूर्व ही उपरोक्त अजमेर सिंह की फर्म के द्वारा इस प्रकार की खरीद के लिये , एडवांस बांटे जाने की बात को सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र कुमार ने अपनी वाल पर लिखी । उससे पहले ही पर्वतजन पोर्टल पर भी यह खबर प्रकाशित हो चुकी थी । लाभार्थी खुले आम मंत्री / सचिव / सलाहकार और मंत्री के लखनऊ वासी एक रिश्तेदार से लेनदेन फाइनल होने की बात खुलेआम कर रहे थे ।
11-: निविदादाता को डैम संचालन का 4 वर्ष का अनुभव मांगा गया । क्योंकि 3 वर्ष के अनुभवी कई निविदादाता हो रहे थे ।