- होली मिलन समारोह में दिखी उत्तराखंडी संस्कृति के विभिन्न रंगों की झलक
- होली के रंगों में सराबोर हुआ सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज
सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में गुरूवार को भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हमारी पहचान रंग मंच मंच की टीम व उत्तराखण्ड़ के लोकगायकों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बाधा। खास आकर्षण “हमारी पहचान रंगमंच” टीम द्वारा कुमाऊँ की खड़ी होली की मनमोहक प्रस्तुति रही, जिसने सभी का दिल जीत लिया। लोकगायक सौरभ मैठाणी, विवेक नौटियाल, हरदा ननोई, मनोज सामंत, गणेश कांडपाल, टीम घुघुती जागर ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का कॉलेज परिसर में स्वागत किया और सभी को होली की बधाई दी।
इसके पश्चात महिला होलियारों ने सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक गणेश वंदना एवं “मृगनयनी को यार नवल रसिया” बैठकी होली गाकर समां बांधा। वहीं टीम घुघती जागर ने “शिव के मनमा ही बसे काशी” एवं अन्य होली गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अजय ढ़ौडियाल, रमेश भट्ट, राष्ट्रकवि श्रीकांत श्री की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास का माहौल बन गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सभी को होली की बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं और समाज में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं। उन्होंने कहा कि होली का पर्व सिर्फ रंगों का ही नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द, भाईचारे और एकता का प्रतीक। उन्होंने शिक्षा, समाजसेवा, साहित्य, पत्रकारिता, लोककला से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाने के लिए सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष दीप्ति भारद्वाज, यूसर्क की निदेशक प्रो० अनीता रावत, उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जे.एम.एस. राणा, संयुक्त निदेशक अभियोजन गिरीश पंचोली, कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा, सीएमआई अस्तपाल के अध्यक्ष डॉ. महेश कुडियाल, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ. अल्का पांडे, आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष संदीप केडिया, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं मेडिकल साइंस के अध्यक्ष.., रेरा के सदस्य सुरेश मठपाल, डॉ. रचित, कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, ओहो रेडियो के संस्थापक आर.जे. काव्य, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री सुरेन्द्र डसीला, वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट, डॉ. अजय ढौडियाल, गुणानंद जखमोला, त्रिभुवन चौहान , सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डॉयरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।