स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल स्थित जिला विकास प्राधिकरण भवन में उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद(राज्य मंत्री स्तर)के उपाध्यक्ष तरुण बंसल ने कैम्प कार्यालय का शुभारंभ किया। भाजपाइयों ने बंसल का फूल मालाओं से स्वागत किया ।
इस दौरान बंसल ने मीडिया से बात करते हुए गरीबो को आवास देने और आवास विकास से संबंधित समस्याएं का समाधान करना, अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि आवास विकास वर्ष 2000 से पूर्व उत्तर प्रदेश में था और अब तीन चार महीने पहले यू.पी.के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आवास विकास की भूमियों को उत्तराखंड आवास विकास परिषद हस्तांतरित कर दिया है। अब जनता की समस्याओं का भी शीघ्र ही निस्तारण होगा और म्यूटेशन भी अब उत्तराखंड में ही होगा ।
उन्होंने बताया कि अब आम लोगों को लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। तरुण बंसल ने बताया कि पूरे प्रदेश की मुख्यमंत्री से एक डिमांड थी की वो लोग नक्शा पास कराते हैं और कभी नक्शा तय सीमा से अधिक हो जाता है तो वो लोग परेशान होते हैं । इसपर मुख्यमंत्री ने मंत्री मदन कौशिक से वार्ता कर मामले का संज्ञान लेते हुए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओ.टी.एस.)को लॉन्च करने का मन बनाया है । इस स्कीम में नक्शे से अधिक जितना वो बना सकते थे और उसके विपरीत जितना निर्माण किया गया है उसको वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के अंतर्गत लाया जाएगा ।