बड़ी खबर : IAS की फेक FB I’d बनाकर कर दी अश्लील फोटो अपलोड, मच गया हंगामा

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- आई.ए.एस.दीपक रावत की फेक फेसबुक आई.डी.बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का एक मामला सामने आया है।

आयुक्त आई.ए.एस.दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है और पुलिस अपना काम कर रही है।
ऊत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र में आयुक्त पद पर तैनात(पोस्टेड)चर्चित आई.ए.एस.दीपक रावत की फर्जी(फेक)फेसबुक आई.डी.बनाकर किसी अज्ञात ने उसमें एक युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर दी है।
फ़ोटो अपलोड होने के बाद सोशियल मीडिया जगत में हंगामा मच गया। अच्छे कड़क अधिकारी की छवि रखने वाले दीपक की आई.डी.से इस तरह का फोटो अपलोड होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।
दीपक रावत आई.ए.एस.ऑफिसर की आई.डी.से फ़ोटो को सार्वजनिक किया गया है। आयुक्त ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। आगे का काम नैनीताल पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि फ़ोटो गुरुवार को अपलोड की गई थी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts