कल शासन द्वारा किए गए IAS के किए गए ताबड़तोड़ तबादलों में शासन ने आज एक रिवाइज आर्डर जारी किया है ।
इस आर्डर में नगर आयुक्त गौरव कुमार से अब नगर आयुक्त का चार्ज वापस ले लिया गया है,जबकि कल के आदेशों में उन्हें अपर सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था ।
वहीं रणवीर सिंह चौहान से कल के आदेशों में हटाया गया महानिदेशक कृषि व उद्यान विभाग का जिम्मा फिर से उन्हें दिया गया हैं।
देखें संशोधित आदेश: