बिग ब्रेकिंग: 4 IAS अधिकारियों के तबादले..

देहरादून, 2 अगस्त 2025
उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को 2022 बैच के 4 IAS अधिकारियों का तबादला आदेश (IAS Transfer Order) जारी किया है। यह आदेश कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


🔹 जानिए किस IAS अधिकारी को कहां भेजा गया:

क्रम अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती पूर्व पद (Removed) नवीन पद (Added)
1 श्री दीपक रामचन्द्र सेट (IAS-2022) संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की
2 श्री राहुल आनन्द (IAS-2022) संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून
3 सुश्री गौरी प्रभात (IAS-2022) बाध्य प्रतीक्षारत संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत
4 सुश्री दीक्षिता जोशी (IAS-2022) बाध्य प्रतीक्षारत संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी

🔸 शासन के निर्देश:

सभी अधिकारी अपने पूर्व पद से कार्यमुक्त होकर तुरंत नवीन तैनाती पर योगदान देंगे और इससे संबंधित प्रमाणपत्र/रिपोर्ट कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को तत्काल भेजी जाएगी।इस आदेश पर संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल के हस्ताक्षर हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts