इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ‘बसंतोत्सव’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मां सरस्वती की वंदना के साथ उत्सव का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और वंदना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने संस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण और संगीत की शानदार झलकियां पेश कीं। पीले वस्त्रों में सजे छात्र-छात्राओं ने बसंत ऋतु के आगमन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रियंक रतूड़ी ने कहा, “बसंत पंचमी न केवल विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है, बल्कि यह प्रकृति के सौंदर्य और नई ऊर्जा का प्रतीक भी है। इस तरह के आयोजन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
कार्यक्रम में मौजूद संकाय सदस्यों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। ‘बसंतोत्सव’ का यह आयोजन आनंद, उल्लास और भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन निशांत थपलियाल, रजिस्ट्रार रूचि थपलियाल, विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या ध्यानी, चारु शर्मा, डॉ शिवप्रीत, डॉ हर्षिता फैकल्टी मेंबर अभिलाषा पंत, शिखर रस्तोगी, श्याम सिंह, राकेश, पूजा गुप्ता, भव्य गुप्ता, नीतीश, रोहित आदि समेत सभी छात्र छात्राएं आदि मौजूद थे।