Ad
Ad

एक्सक्लूसिव: राजाजी पार्क में जोरों पर चल रहा अवैध खनन। वन महकमा को नहीं कोई सुध

राजाजी पार्क में जोरों पर चल रहा अवैध खनन। वन महकमा को नहीं कोई सुध

रिपोर्ट- अनुज नेगी
हरिद्वार। प्रदेश के वन महकमे को पूरी तौर पर जंग लग चुका है। यंग स्थित वन कर्मी लगातार राज्य के प्रमुख वन संरक्षक के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। ईमानदारी से कार्य करने वाले हॉफ के आदेश धरातल पर शून्य नजर आ रहे है। इसकी बानगी देखनी हो तो चले आइए राजाजी टाइगर रिजर्व। इस पार्क में नियम इतने कड़े है कि, कोई भी व्यक्ति यंहा नही घुस सकता। मगर नियम सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज कुछ वर्षों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। यंहा स्थित दूधिया कम्पार्ट में कुछ समय पूर्व बाघ गुलदार की हड्डियो के मिलने के प्रकरण ने पार्क महकमे की जम कर किरकिरी कराई थी।

वहीं आजकल इस क्षेत्र में जमकर खनन जोरो पर है।
सूत्रों की माने तो महकमे के कर्मचारी खुलेआम डंके की चोट पर पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र खनन चुगान करवा रहे है। बेखौफ हो चुके इन कर्मचारियों को नियमो का भी खौफ नही है। सूत्रों की माने तो वन कर्मियों के आशीर्वाद से ही यह कार्य सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीण भी मुखर होने लगे है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पार्क के निदेशक को भी पत्र लिखा गया है।

वहीं सूत्रों की माने तो मौके की नजाकत को भाप वनकर्मियों ने खनन माफियाओं को कुछ दिन शांत रहने की हिदायत दी है। इस मामले को लेकर जब पर्वतजन ने रेंज अधिकारी विजय सैनी से बात की तो उन्होंने इससे अनिभिज्ञता जताई। उनका कहना है कि, हम गस्त करते रहते है। अगर जब भी आपको इसकी सूचना मिले तो हमे बताए, हम तुरंत कार्यवाही करेंगे। उनके द्वारा दिया गया जवाब अपने मे कई सवाल पैदा करता है। जब मीडिया को ही सूचना देनी है, तो आप का रेंज में क्या कार्य?

Read Next Article Scroll Down

Related Posts