बड़ी ख़बर: जिला पंचायत पौड़ी में अवैध वसूली, कर्मचारी पर निर्धारण अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप

जिला पंचायत पौड़ी में अवैध वसूली, कर्मचारी पर निर्धारण अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप

 

रिपोर्ट- अनुज नेगी
पौड़ी। हमेशा से विवादों में रहने वाले जिले के सबसे बड़े सदन जिला पंचायत पौड़ी एक बार फिर सुर्खियों में आया है। इस बार जिला पंचायत पौड़ी मांस विक्रेता को दिए जाने वाले सालाना शुल्क लेने के मामले में सुर्खियों में आ गया है। पोखड़ा ब्लॉक के सांग्लाकोटी निवासी व्यापारी भास्कर द्विवेदी ने जिला पंचायत पौड़ी पर कर निर्धारण अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप लगाया है।

भास्कर द्विवेदी का कहना है कि उनसे जिला पंचायत के कर्मचारी द्वारा उनसे 500 अतिरिक्त शुल्क के तौर पर लिए गए हैं जबकि उन्हें 1200 रुपए की रसीद ही उपलब्ध कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी पौड़ी ने इसका संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि, इस तरह से अवैध शुल्क लेना अपराध की शाखा में आता है, जिसको देखते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी पौड़ी को जांच सौंप दी है। उनका कहना है कि अगर मामले में नामजद व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना है कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी या फिर जिले में करोड़ो के घोटालें करने वाले संविदा कर्मचारियों की तरह इन पर भी मेहरबानी की जाएगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!