देहरादून, जून 2025 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी एवं 11 यूके गर्ल्स बटालियन देहरादून के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुरुचिपूर्ण योगाभ्यास से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों और प्राणायामों के अभ्यास से हुई। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास कर योग की महत्ता को आत्मसात किया।
चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने दिया प्रेरणादायक संदेश
कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने स्वयं भी योगाभ्यास में भाग लेते हुए छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा—
“योग न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि यह मानसिक शांति और आत्म-संयम की भावना भी प्रदान करता है। युवाओं को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि वे तनावमुक्त, केंद्रित और सकारात्मक जीवन जी सकें।”
रामतीर्थ मिशन में भी हुआ योग शिविर
इसी क्रम में राजपुर रोड स्थित रामतीर्थ मिशन में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार तथा पतंजलि योगपीठ के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल मुख्य अतिथि और एडवोकेट ललित मोहन जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने बटोरीं सराहना
भाषण प्रतियोगिता में उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के छात्र यशवर्धन ने प्रथम स्थान हासिल कर सबका ध्यान आकर्षित किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने योग विषय को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के
- डायरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी
- मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी
- निदेशक केदार अधिकारी
उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के - डायरेक्टर मेजर (रिटा.) ललित सामंत
- एकेडमिक हेड कर्नल (रिटा.) जे. एस. नेगी
- 11 गर्ल्स बटालियन की एनसीसी ऑफिसर डॉ. अंजना गुसाई
सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
योग दिवस पर आयोजित यह संयुक्त आयोजन केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं था, बल्कि यह युवाओं को स्वस्थ जीवन, अनुशासन और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बना। एडवोकेट ललित मोहन जोशी के प्रेरणादायक शब्दों और संस्थान की सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
“योग करें – स्वस्थ रहें, संयम से जीवन जिएं।” यही संदेश लेकर सीआईएमएस ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी भविष्य के लिए नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।