देहरादून, 17 जनवरी: देश भर के फार्मेसी के छात्रों की ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक विशेष पोर्टल लॉंच करने जा रही हैl फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली, के अध्यक्ष, डॉ मोंटूकुमार पटेल ने ये बात आज देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित फार्मेसी की दो-दिवसीय अंतरास्ट्रीय कांफ्रेंस के इनॉगरल सीशन में कहीl
“फार्मा कनेक्ट– इंटेग्रेटिंग साइंस, इंडस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर” (PC-ISIT-25) नाम से आयोजित की जा रही इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते होए डॉ पटेल ने कहा कि अब फार्मेसी के छात्र इस राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से ट्रेनिंग और इंटर्नशिप कर पाएंगेl अगले चार महीनों में ये सुविधा देश भर के फार्मेसी छात्रों को उपलब्ध हो जाएगीl उन्होंने कहा कि फार्मेसी क्षेत्र से जोड़े लोगों की प्रामाणिकता और क्वालिटी एजुकेशन के लिए फार्मेसी के डिजिटल पोर्टल में पहले से पंजीकृत छात्रों और शिक्षकों के रिकार्ड्स को अब आधार कार्डों से भी लिंक किया जायेगाl
डॉ पटेल ने कहा कि पी सी आई फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन, 2015 का कार्यान्वयन युद्ध स्तर पर करने जा रही हैl इससे विदेशों की तर्ज़ पर फार्मेसी को भारत में भी एक “प्रैक्टिसिंग प्रोफेशन” बनाया जायेगा और फार्मासिस्ट्स सिर्फ डॉक्टर की पर्ची पर दवा बेचने के बजाये खुद मरीज़ों की काउंसलिंग और उन को दवाएं भी प्रस्क्राइब कर पाएंगे, और इन अतिरिक्त सेवाओं के लिए वे फीस भी ले पाएंगेl उन्होंने कहा कि पी सी आई भारतीय फार्मासिस्ट्स को विदेशो और वहां के फार्मासिस्ट्स को भारत में आ कर प्रैक्टिस करने की सुविधा देने वाली एक पालिसी पर भी काम कर रही हैl
इस दो-दिवसीय कांफ्रेंस का श्रीगणेश डॉ पटेल, जे एस एस अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च मैसूरु और कांफ्रेंस के इनॉगरल सेशन के गेस्ट ऑफ़ ऑनर, डॉ बी सुरेश, देव भूमि उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट, श्री संजय बंसल, वाईस प्रेजिडेंट, श्री अमन बंसल, कांफ्रेंस की ऑर्गॅनिशिंग चेयरपर्सन और यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर, प्रोफ डॉ प्रीती कोठियाल और कांफ्रेंस के ऑर्गॅनिशिंग सेक्रेटरी डॉ मोहित सनथुजा ने दीप प्रज्वलित कर कियाl डॉ बी सुरेश, ने सभी डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए कहा कि फार्मेसी को आगे ले जाने का दायत्व अब नयी पीढ़ी के कन्धों पर हैl एक अच्छा लीडर अपने जैसे और लीडर तैयार करने में विश्वास रखता हैl इस कांफ्रेंस का उद्देश्य भी यही हैl
श्री संजय बंसल ने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी हमेशा कोलैबोरेशन, इनोवेशन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के माध्यम से अगली पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती आयी हैl फार्मेसी को “मदर ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ” बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फार्मास्यूटिकल साइंसेज में अटरिफिशल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का और जयदा उपयोग होगाl फार्मेसी उन हर मोलेक्युल्स से जुडी है, जिन से हमारा शरीर बना हैl मुझे विश्वास हैं कि इन दो दिनों के मंथन में फार्मेसी जगत की कई जटिल चुनौतियों का समाधान निकल पायेगा|
यूनिवर्सिटी के वाईस प्रेजिडेंट श्री अमन बंसल ने कहा कि पालिसी मेकर्स को आने वाली पीढ़ियों की स्किल उपस्कालिंग की दिशा में और जयदा ध्यान देना चाहिएl फार्मेसी के क्षेत्र में कोई टी पॉइंट नहीं होता, ये अनंत हैंl मुझे पूरी उम्मीद है कि इस कांफ्रेंस में भाग ले रहे सभी डेलीगेट्स, छात्र और शिक्षक यहाँ से ढेर सारा ज्ञान संचित कर पाएंगेl
वाईस चांसलर प्रोफ डॉ प्रीती कोठियाल ने कहा कि इस दो दिवसीय कांफ्रेंस के दौरान फार्मेसी जगत के कई ज्वलंत विषयों पर मंथन किया जायेगाl उन्होंने कहा कि आने वाले दो दशकों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का सबसे ज़्यादा उपयोग पृथ्वी और इंसानों के स्वस्थ के लिए होगाl आज ज़रूरी है कि हम टेक्नोलॉजी के विवेकपूर्ण उपयोग से सतत विकास के लिए काम करें ताकि भावी पीढ़ियों की जरूरतों और आवश्यकताओं की रक्षा हो सकेl प्रोफ कोटियाल ने बताया कि कांफ्रेंस में करीब 800 डेलीगेट्स ने रजिस्टर किया है, और इस में 250 शोधपात्र प्रस्तुत किये जायेंगेl सेशन में कांफ्रेंस के सौवेनीर का विमोचन भी किया गयाl
कांफ्रेंस के पहले दिन आज डॉ बी सुरेश “फ्रॉम लैब तो मार्किट: एन्हान्सिंग थे पाइपलाइन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल इन्नोवेशंस विथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज” विषय पर अपना कीनोट लेक्चर दियाl दूसरे सेशन इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन-कम्युनिटी फार्मेसी के पूर्व वाईस प्रेजिडेंट, डॉ मंजिरी घरात, इंटरनेशनल सर्विसेज, अमेरिकन फार्मासिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन, शिकागो, श्री माइकल रोज और डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी प्रैक्टिस, आई एस एफ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, मोगा के प्रोफेसर, डॉ सौरभ कोसे ने सक्सेसफुल मॉडल्स इन फार्मेसी प्रैक्टिसेज एंड इट्स फ्यूचर विषय पर कंबाइंड सेशन दियाl