एक्सक्लूसिव : न्यायाधीश ने वकील के खिलाफ कराया मुकदमा। जान से मारने की धमकी, अभद्रता व कार्य मे बाधा का केस

कमल जगाती, नैनीताल

तल्लीताल कोतवाली को दिए शिकायत पत्र में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायालय के ही एक अधिवक्ता पर संगीन आरोप लगाए हैं।

न्यायाधीश की तरफ से कहा गया है कि आज सवेरे न्यायिक प्रक्रिया के दौरान एक केस पर सुनवाई हो रही थी, जब अधिवक्ता भूदेव शर्मा ने न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की। न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह
के ऐसा नहीं करने की सलाह पर अधिवक्ता ने जान से मारने की धमकी दी और न्यायाधीश के साथ अभद्रता भी की। तहरीर के आधार पर तल्लीताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। तल्लीताल के थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि अधिवक्ता भूदेव शर्मा के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 228/504/506के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है। बता दें कि उक्त अधिवक्ता के खिलाफ हल्द्वानी में भी अभद्रता और मारपीट का मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts