उत्तराखंड, ऊ. सि. नगर
किच्छा – दिलीप अरोरा
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की मुहीम रंग लाती दिख रही है वह पिछले बहुत समय से किच्छा के सामुदायिक केंद्र को 100 बैड का बनवाने के लिए कोशिस करते रहे है।आज इसी कड़ी मे विधायक निधि एवं सी0एस0आर0 के संयुक्त निधि से किच्छा में लगभग एक करोड़ की राशि से 500 एल0पी0एम0 का ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई, इसी क्रम में आज विधायक राजेश शुक्ला ने परगनाधिकारी किच्छा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा के चिकित्साधिक्षक के साथ प्लांट की स्थापना हेतु स्थल चयन हेतु निरीक्षण किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने तहसील कैंपस में किच्छा सी0एच्0सी0 का विस्तार कर इसे उप जिला चिकित्सालय के रूप में 100-150 बेड का आधुनिक चिकित्सालय का प्रस्ताव बन रहा है अतः इसको ध्यान में रखते हुए ही 500 एल0पी0एम0 जो 100 बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई कर सके उसका प्लांट किच्छा में स्थापित किया जा रहा है इसे एक तरफ लगाया जाए ताकि चिकित्सालय विस्तार के नक्शे में बाधा उत्पन्न ना हो।
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने प्रभारी मंत्री श्री यशपाल आर्य द्वारा की गई समीक्षा बैठक में गत दिनों किच्छा में ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगाने की मांग की थी तथा जिलाधिकारी ने बताया था कि जब भी कोई सीएसआर का प्रस्ताव मिलेगा उसमें किच्छा को वरीयता मिलेगी और खुशी है कि यह पुण्य कार्य स्वीकृत हो गया तथा जल्दी ही चयनित स्थल पर उक्त प्लांट स्थापित होगा।
विधायक राजेश शुक्ला के साथ निरीक्षण के दौरान परगनाधिकारी किच्छा नरेश दुर्गापाल, चिकित्साधिक्षक डॉ एच्0सी0त्रिपाठी, तहसीलदार किच्छा, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, और सभासद शोभित शर्मा भी मौजूद रहे।