कुंभ कार्यों के लिए केंद्र ने दिये 375 करोड़

कुमार दुष्यंत/हरिद्वार 

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के लिए 375 करोङ रूपए की धनराशि के लिए स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि कुम्भ मेला स्पेशल असिस्टेंस-केपिटल के रूप में उत्तराखंड सरकार के प्रस्तावों के सापेक्ष स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। एक लंबे समय से प्रदेश सरकार केंद्रीय अनुदान की ओर निगाह लगाए हुए थी।

आमतौर पर मेले से वर्षभर पूर्व केंद्रीय अनुदान घोषित होता रहा है, लेकिन इसबार सरकार ने एक तिमाही गुजर जाने तक भी कुंभ में अपने अंशदान को लेकर पत्ते नहीं खोले थे। जिससे राज्य सरकार में बेचैनी थी। संत भी मेला व्यवस्थाओं को लेकर रोज सरकार पर भृकुटियां तान रहे थे।

सरकार अभीतक विशेष कार्य प्रस्तावों के द्वारा कुंभ कार्यों को आगे बढा रही थी। हालांकि राज्य सरकार ने इसके लिए एक हजार करोड़ रुफये केंद्र से मांगे थे, लेकिन सरकार ने 375 करोड को ही मंजूरी दी। उम्मीद है इस मंजूरी के बाद अब कुंभ कार्यों में गति आएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts