कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के जसपुर में मानवता का एक ऐसा उदाहरण सामने आया है जहां एक महिला दरोगा ने छह परिवारों को गोद ले लिया और अपनी तनख्वाह से उन्हें राशन और रोजमर्रा का सामान दिलाया।
उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में तैनात लेडी कॉन्स्टेबल भूमिका पांडेय ने इस महामारी के दौरान पैदा हुई विपरीत परिस्थिति में जो कार्य किया है, वह एक सराहनीय पहल है।
जरूरतमंद परिवार जसपुर के कलियाँवाला का रहने वाला है, इस परिवार में पति-पत्नी और बुजुर्ग पिता समेत कुल 3 छोटे बच्चे भी हैं। लॉकडाउन की वजह से इस परिवार के मुखिया की नौकरी चले जाने के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया था।
ड्यूटी के दौरान जब इस परिवार से एस.आई.भूमिका मिली तो उन्होंने इस परिवार के साथ ही अन्य चार परिवारों के भरण पोषण की जिम्मेदारी लेकर मिशाल कायम कर दी।
आपको बता दें कि कोरोना योद्धा भूमिका पांडेय ने कई भूखे लोगों का पेट भरने का न केवल वादा किया, बल्कि इन्होंने वास्तव में ऐसे ज़रूरतमंद परिवार का खर्च अपनी सैलरी से उठाने का बीड़ा भी उठाया है। महिला दारोगा ने लॉक डाउन तक इस वास्तविक ज़रूरतमंद परिवार का हर खर्च उठाने का जिम्मा उठाया है।