खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं l खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव कुमार चैंपियन ने उत्तराखंड की जनता को “कोल्हू का बैल” बता दिया, जिसके चलते एक बार फिर से पूर्व विधायक चर्चाओं में हैl
खानपुर के पूर्व विधायक कभी हाथ में बंदूक लिए डांस करते वीडियो वायरल होने की वजह से चर्चा में रहे तो कभी उत्तराखंड को अपनी जांग पर बैठाने वाले बयान को लेकर चर्चाओं में रहे l
कल ही प्रणव कुमार चैंपियन का मित्र पुलिस से बदतमीजी करते हुए वीडियो वायरल हुआl और अब उत्तराखंड की जनता को “कोल्हू का बैल” बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl
मीडिया जानकारी के अनुसार वीडियो में प्रणव कुमार चैंपियन कह रहे हैं कि विधायक का चुनाव हार कर अच्छा ही हुआ अब मैं उत्तर प्रदेश सहारनपुर से सांसद का चुनाव लड़ूंगा और वह करके दिखाऊंगा जो आज तक भी नहीं हुआl
उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं चुनाव जीत जाता तो बार-बार विधायक ही बनता जैसे कोल्हू का बैल होता हैl