रिपोर्ट – वैष्णवी भट्ट
मलबे से भरा ट्रक गुजरने के चलते बैली ब्रिज टूट गया इस ब्रिज के टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती 6 गांव के ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है।
यह हादसा रविवार को शाम छह बजे हुआ।जोशीमठ मलारी हाईवे पर इन दिनों मलारी से नीती गांव के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है ।
रविवार शाम मलबे से भरा एक ट्रक मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पे बने बैली ब्रिज से गुजर रहा था,तभी अचानक ब्रिज टूटने के कारण ट्रक सीधा नदी मे जा गिरा, इसी दौरान चालक ने नदी मे कूद कर अपनी जान बचाई ।
इस ब्रिज के टूटने से बड़ा नुकसान यह हुआ है कि चीन सीमा क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी के साथ साथ मेहरगांव, कैलाशपुर, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव मे रहने वाले ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप हो गई है ।
हालांकि एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है और साथ ही हादसे की जांच के निर्देश भी दिए जा चुके हैं ब्रिज की मरम्मत का कार्य भी आज से शुरू हो जाएगा।