दशरथ मांझी पार्ट-2 : लाॅकडाउन मे श्रमदान से अपने गांव सड़क पहुँचा रहे यमकेश्वर के युवक

उमाशंकर कुकरेती

पौड़़ी गढवाल यमकेश्वर ब्लाक का एक गांव ऐसा भी जो विकास के दृष्टिकोण से यमकेश्वर के सबसे पिछड़े गांवों मे शुमार है।

ग्राम सभा बूंगा का खंड ग्राम है वीर काटल, जहां पर विगत दो दिनों से वीर काटल के जोशीले युवा अपने क्षेत्र पंचायत सुदेश भट्ट  के साथ गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करने मे जुटे हुये हैं।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/MUt5-2dg4GI

 

ग्रामीणों की समस्या से व्यथित क्षेत्र के पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा श्री सुदेश भट्ट ने गांव के युवाओं के साथ बैठक कर गांव हित मे आगे आने का आह्नान, किया व गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की पैरवी की जिसकी समस्त युवाओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेॆश भट्ट ने बताया कि प्रथम चरण मे हम वीर काटल गांव को दुपहिया वाहनों के आवागमन से जोड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं व भविष्य मे शीघ्र ही गांव को चौपहिया वाहनों से जोड़ा जायेगा!

अभी तक दो दिन मे लगभग साढे चार सौ मीटर का कार्य हो चुका है।

ग्रामीणों के जोश व बुलंद हौसले से प्रभावित सुदेश भट्ट ने बताया कि सड़क निर्मांण पूर्ण होने के बाद हमारी ये टीम गांव की तराई वाली सिंचित भूमि ठीक किया जाएगा।

वर्ष 2013 की आपदा मे नहरों के टूटने के कारण कास्तकार सिंचाई की सुविधा के अभाव में खेतों को बंजर छोड़ने को मजबूर हो गये थे।

भट्ट कहते हैं,-” गांव मे एक भी खेत बंजर ना रहे,इसलिए शीघ्र ही अपने प्रयासों से नहर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।”

 

Dfgg

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!