सूरज लडवाल
पाटी ब्लॉक के टाकबल्वाड़ी गाँव के पास धरयाप मैदान में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन कर क्रिकेट खेल रहे युवकों के बीच हुए विवाद की अब जाँच शुरू हो चुकी है। थाना पाटी के एस आई नवल किशोर से मिली जानकारी के मुताबिक अब लॉक डाउन के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में हुए मारपीट के मामले की सघन जाँच शुरू हो चुकी है।
बताते चलें कि रविवार को बुंगाख्याली औऱ टाकबल्वाड़ी की टीमों के बीच खेले गए मैच में दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था औऱ बहस ने चंद मिनटों में हाथापाई, लात-घूँसों का रूप ले लिया। तहरीर के मुताबिक आरोप है कि बुंगाख्याली के कुछ खिलाड़ियों ने टाक बल्वाड़ी के खिलाड़ी दयाकिशन की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
गातव्य हो कि युवक की पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि युवक आईसीयू में भर्ती है। पीड़ित की तहरीर के मुताबिक मंगलवार को थाना पाटी में छुट्टी पर घर आए 2 फ़ौजियों सहित 4 लोगों पर मारपीट करने औऱ लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। तहरीर के मुताबिक नियमों का उल्लघंन करने औऱ मारपीट करने पर आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188/269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अब थाना पाटी से मिली सूचना के मुताबिक मामले की गहराई से जाँच शुरू हो चुकी है।
पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार बुंगाख्याली क्रिकेट टीम के नवीन सिंह, किशोर सिंह , कमल सिंह औऱ कैलाश सिंह पर टाकबल्वाड़ी निवासी दयाकिशन पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगे हैं औऱ इस दिल दहला देने वाले हमले में पीड़ित को गम्भीर चोटें आई हैं। गम्भीर चोटों की वजह से पीड़ित दयाकिशन आईसीयू में भर्ती हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब दयाकिशन की हालत में पहले से थोड़ा सुधार हुआ है। क्षेत्रीय सुगबुगाहट के अनुसार दयाकिशन पर हमला करने में शक की सुई अन्य लोगों पर भी घूम रही है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस की जाँच औऱ दयाकिशन के स्वस्थ हो जाने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।