विशाल सक्सेना
रुद्रपुर उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर उधम सिंह नगर को शिकायत की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।
उन्होंने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराये गये है, जिनमें अन्य असत्य कथनो के अतिरिक्त, एक पूर्णतः मिथ्या कथन किया गया है कि वर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी द्वारा विगत पाँच वर्षों में अपनी सांसद निधि का केवल 40 प्रतिशत व्यय किया है एवं शेष धनराशि वापस हो गई है।
उन्होंने कहा कि ये कथन असत्य, अधारहीन एवं तथ्यों के विपरीत है, वास्तविकता यह है कि सांसद निधि की पूर्ण धनराशि के प्रस्ताव भेजे जा चुके है, जिनमें से कई प्रस्ताव कतिपय कारणों से संबंधित कार्यालयों में स्वीकृति हेतु विचाराधीन एवं लंबित है।
इस संबंध में यह भी स्पष्ट करना है कि सांसद निधि की धनराशि का कोई भी अंश नहीं हुआ है और न ही वापस गया है। इस प्रकार बिना किसी आधार के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा असत्य कथन प्रकाशित किया जा रहा है जोकि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।