गजब : लाउडस्पीकर से पढी सामुहिक नमाज। 22 पर मुकदमा

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के गदरपुर में चेतावनी और लॉक डाउन के दौरान लाउड स्पीकर से सामूहिक नमाज पढ़ने पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थितराम जीवनपुर नंबर एक गांव की मस्जिद में पुलिस ने लाउडस्पीकर से दी गई अजान को सुना, जिसके बाद पुलिस मस्जिद पहुंची। मस्जिद में कुल 22 लोग सामुहिक तरीके से नमाज अदा कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज किए।

बाइट :- जसविंदर सिंह, थानाध्यक्ष गदरपुर

https://youtu.be/_dN9egGjHeA

 

सरकार की पहल के बाद लॉक डाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन, सभी धर्मों के गुरुओं के माध्यम से लोगों को घर में प्रार्थना करने की अपील कर रहा है। आज गदरपुर में सामूहिक नमाज ने पुलिस और प्रशासन के रंग उड़ा दिए।


थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकर से नमाज की जानकारी मिली जिसके बाद वो वहां पहुंचे। वो एल.आई.यू.अधिकारी रिजवान खान के साथ मस्जिद पहुंचे । उन्होंने बताया कि रिजवान ने मस्जिद के अंदर जाकर देखा तो वहाँ, अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगे हुए थे और 22 लोग एक ही जगह पर नमाज पढ़ रहे थे।

इसके बाद थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कार्रवाई करते हुए 22 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 में निरुद्ध करते हुए मुकदमा दर्ज किया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!