लालढांग–गैंडीखाता रोड पर हादसा, ग्रामीण की मौत

लालढांग–गैंडीखाता मार्ग पर शुक्रवार शाम एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना सामने आई, जहाँ इंद्रा नगर बस्ती के समीप सड़क पार कर रहे एक ग्रामीण की डंपर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी भी उसी समय साथ मौजूद थी और घटना की प्रत्यक्षदर्शी बनी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी के ढढियांवाला निवासी 42 वर्षीय जगमोहन सिंह पुत्र होरी सिंह अपनी पत्नी के साथ गैंडीखाता में रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। दोनों ऑटो से उतरकर सड़क पार करने लगे ही थे कि उसी दौरान भागुवाला से लालढांग की ओर जा रहा एक डंपर तेज रफ्तार में पहुँचा और जगमोहन सिंह उसकी चपेट में आ गए।

भीषण टक्कर के बाद ग्रामीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में शामिल डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts