विधानसभा सेशन का आज दूसरा दिन है। मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार करीब 5000 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक (supplementary) बजट सदन के पटल पर रखेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इस इस बजट भाषण को पढ़ेंगे।
साथ ही सरकार के एक विधायक से विधायकों की बल्ले बल्ले होने वाली हैं।विधायकों के भत्ते बढ़ाने के साथ कैशलेस इलाज की सुविधा देने की तैयारी है।
सत्र के पहले दिन प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक को सदन पटल पर रखा था।विधेयक में विधायकों के कुछ भत्तों में संशोधन किया गया, जिसमें 30 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। विधायकों के सदन और निर्वाचन क्षेत्र सेवा शर्ताें पर विचार करने के लिए तदर्थ समिति की सिफारिशों का प्रतिवेदन के साथ ही राज्य विस विविध संशोधन विधेयक पटल पर रखा। विधेयक में विधायकों की सुविधाएं बढ़ाने की सिफारिश की गई है।
विधायक व पूर्व विधायक और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज देने की तैयारी है। यह भी प्रावधान किया गया कि वर्तमान और पूर्व विधायक के उपचार के लिए यदि एम्स विदेश में उपचार की सिफारिश करता है तो उसे विदेश में इलाज की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा विधायकों को भी कर्मचारियों की तर्ज पर गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। यदि विधायक अपनी सुविधा व खर्च पर इलाज कराते हैं, तो उन्हें चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा मिलेगी। साथ ही विधायकों को 40 हजार रुपये के रेलवे कूपन और डीजल व पेट्रोल के लिए 30 हजार रुपये प्रति माह नकद मिलेंगे।