हैवानियत की हदें पार: बीमार बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला।मां गिरफ्तार..

देहरादून। विकासनगर के धर्मावाला क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक अवसाद से ग्रस्त एक मां ने अपनी सात महीने की बीमार बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला।

पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान सादिया के रूप में हुई है, जिसका तीन साल का एक बेटा भी है। बेटी की लगातार खराब तबीयत के कारण वह मानसिक तनाव में थी। घटना के बाद पति मुंतजिर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सहसपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts