विशाल सक्सेना
मुंबई से लौटकर आए टिहरी और उत्तरकाशी जिले के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तरकाशी का युवक 29 साल का है तथा टिहरी का युवक 25 वर्ष का है। इन दोनों के सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए थे।
उत्तरकाशी के युवक का सैंपल जिला चिकित्सालय में लिया गया तथा टिहरी के युवक का सैंपल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में हासिल किया गया था। अब राज्य में कोरोना के संक्रमित ओं की संख्या 122 हो गई है।
दिनेशपुर , उधम सिंह नगर, मे कोरोना की दस्तक
दिनेशपुर क्षेत्र में कोरोना ने दस्तक दे दी है । जिससे क्षेत्र सहित महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । तो पुलिस सहित क्यूआरटी टीम कोरोना पोसिटिव व्यक्ति के घर पहुंचकर परिवार वालों को जांच हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया है। कोरोना पॉसिटिव गुड़गांव में कार्य करता था और वह 8 मई को बस द्वारा घर पहुंचा । 17 मई को कोरोना जांच हेतु भेजा गया । बुधवार को व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई ।
नगर के निकटवर्ती ग्राम दुर्गापुर न० दो में एक व्यक्ति गुड़गांव में कार्य करता था । 8 मई को वह बस द्वारा अपने घर पहुंचा । जानकारी के अनुसार उसी बस में सवार एक व्यक्ति कोरोना पॉसिटिव पाए जाने पर 17 मई को उसकी भी जांच कराई गई । बुधवार को व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने पर क्षेत्र सहित महकमे में हड़कंप मच गया । पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल सहित थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल दुर्गापुर पहुंचे जहां समस्त परिजनों को भी जांच हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है । वही नगर वासियों वासियों में कोरोना पॉजिटिव को लेकर खौफ का माहौल है।