जयप्रकाश
सतपुली —– निकाय चुनाव सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान को भारी आम जनमानस का समर्थन मिल रहा है, यह सतपुली जनता से मिली ग्राउंड रिपोर्ट है,आपको बता दें कि जितेंद्र चौहान जो कि हर वक्त सतपुली की जनता के दुख सुख में खड़े रहते हैं, यहां तक ही उन्होंने अपने खुद के मेहनत से एक वृद्ध आश्रम भी बना रखा है जिसमे कि वृद्ध लोग वहां पर आराम से मुक्त मे अपना जीवन यापन कर रहे है और प्रत्येक गरीब लड़कियों की शादी में भी वह अपना सहयोग प्रदान करते हैं आज उसी का ही परिणाम होगा की सतपुली में जितेंद्र चौहान को भारी बहुमत प्राप्त हो रहे हैं,जितेंद्र चौहान जो की राजनीतिक पृष्ठभूमि से भी आते हैं,आपको बता दें कि पिछली बार उनके पिताजी ने चौब्बटाखाल विधानसभास से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था कांग्रेस प्रत्याशी को सतपुली में सभी लोगों का बढ़ चढ़ के सहयोग मिल रहा है, जितेंद्र चौहान जो की एक व्यावसायिक कारोबारी है जिसमें उन्होंने कारोबार के साथ-साथ जनता से जुडाव भी रखा अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अध्यक्ष पद पर 25 जनवरी को ताज किसके सिर में सुशोभित होता है