Ad
Ad

हादसा: मसूरी के नजदीक खाई में गिरी अनियंत्रित कार, सात घायल

उत्तराखंड मसूरी के पास भट्टा गांव के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सात लोगों के घायल होने की सूचना है।वाहन के अंदर सात लोग सवार थे। वाहन सवार सभी लोग देहरादून से मसूरी घूमने जा रहे थे। और अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया और फिर पुलिस सिविल अस्पताल में कराया।

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर एसडीआरफ टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल रवाना हुई। तत्काल लगभग सौ मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी घायलों को स्ट्रेचर पर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

घायलो के नाम :

  1. कमाल खान चालक
  2. देवाक जैन उम्र – पुत्र श्री ज्ञामब जैन 
  3. ज्ञामब उम्र – 30 वर्ष पुत्र श्री नरेश जैन
  4. नरेश जैन उम्र – 68 वर्ष पुत्र प्रेम चन्द जैन,निवासी – कायमगज फ़र्रूख़ाबाद
  5. अनुभव जैन उम्र – 28 वर्ष पुत्र वर्ष नरेश जैन
  6. सुधा जैन उम्र – 50 वर्ष पति श्री नरेश जैन 
  7. मेघा जैन उम्र – 28 वर्ष पति श्री ज्ञामब जैन 
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!