कमल जगाती/नैनीताल
नागरिकता कानून लागू होने के बाद विरोध की आवाज उत्तराखण्ड भी पहुंच गई है।
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के मुस्लिम समुदाय में भारत सरकार द्वारा लोकसभा और राज्य सभा में एन.आर.सी.और सी.ए.बी.क़ानून पास कराने के बाद आक्रोश है। रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में नगर की सभी मस्जिदों के इमाम और मस्जिदों की कमेटी के पदाधिकारियो ने शांतिपूर्ण ढंग से सी.ए.बी.कानून का विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के दिलों से एन.आर.सी.का खौफ अभी निकला भी नहीं था कि उस पर सी.ए.बी.बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास कराकर विशेष समुदाय को सताने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह सी.ए.बी.और एन.आर.सी.बिल का घोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि दोनों ही बिलों को कहीं से कहीं तक स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ज़बरन इस बिल को थोपने का प्रयास किया गया तो इससे देश में बदअमनी और अशान्ति फैलने का खतरा है। प्रदर्शनकारियों की माँग है कि राष्ट्रपति इस बिल को गैर कानूनी करार देकर भारत सरकार से ख़त्म कराये।