स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में लैपर्ड कैट के दो बच्चे पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । वन विभाग की टीम ने बच्चे को सकुशल समीप के जंगल में रिहा किया ।
नैनीताल के पश्चिमी अयारपाटा हिल में एक रिहायशी क्षेत्र में बाघ(टाइगर)के बराबर महत्व वाले शिड्यूल 1 के दो लैपर्ड कैट के बच्चे आ गए । कुमाऊं विश्वविद्यालय के जिओलॉजी विभाग के समीप इस विलुप्तप्राय प्रजाति के बच्चों को किसी राहगीर ने खेलते हुए देख लिया और अपने क्षेत्र के लोगों को सूचित किया ।
देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ लग गई । प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि वो जब पखडण्डी से गुजर रहे थे तो उन्होंने गधेरे में गुलदार के बच्चे देखे । समीप जाकर देखने में वो लैपर्ड कैट के बच्चे निकले । उन्होंने वन विभाग को सूचित किया और दोनों बच्चों को वन विभाग के आने तक सुरक्षित रखा ।
कुछ समय में वन कर्मियों के आने से पहले एक बच्चा किसी तरह छूटकर जंगल में भाग गया । वन विभाग ने दूसरे लैपर्ड कैट की माँ की कुछ देर तलाश कर उसे भी जंगल में रिहा कर दिया । फॉरेस्टर रंजीत थापा ने बताया कि ये लैपर्ड कैट के बच्चे थे जिन्हें अधिकारियों का आदेश मिलने के बाद जंगल में सकुशल रिहा कर दिया गया है ।