बिजेंद्र राणा
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड (आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग) द्वारा हिमालयन पब्लिक स्कूल, रेशम माजरी, देहरादून में “आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 से प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस घोषित किया गया है। इसी क्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय द्वारा घोषित इस वर्ष की थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए” विषय पर तथा आयुर्वेद चिकित्सा पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए।
व्याख्याताओं द्वारा छात्राओं को अच्छे आहार विहार और अच्छी दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किस तरह आयुर्वेद को अपनाकर अपने जीवन को निरोगी बनाया जा सकता है तथा बौद्धिक स्तर में भी विकास किया जा सकता है। छात्र-छात्राओं को स्वयं व अपने आसपास के समाज में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
छात्र छात्राओं को भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा संचालित किए जा रहे हैं आयुर्वैदिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे आयुर्वैदिक फार्मेसी, आयुर्वेदिक नर्सिंग, आयुर्वेदिक पंचकर्म तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि उनके द्वारा अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा इस सहयोग के लिए विद्यालय प्रबंधन को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ जे० एन० नौटियाल, रजिस्ट्रार श्रीमती नर्वदा गुसाईं, हिमालयन पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री गोपाल सिंह पाल, प्रधानाचार्य श्रीमती दीपशिखा मियां, उपप्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति गैरोला, ऑफिस इंचार्ज श्री मनमोहन डोभाल तथा भारतीय चिकित्सा परिषद के स्टाफ से प्रदीप सती, संदीप तोपवाल, राहुल बिष्ट, मनीष जगवान उपस्थित रहे।


