Uttarakhand News: नेपाली मूल के चौकीदार पर भालू ने किया जानलेवा हमला

मोरी।अक्टूबर 2025- नीरज उत्तराखंडी 
मोरी तहसील अंतर्गत आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौंडा के दुनपुर नामे तोक में बगीचे में रह रहे नेपाली मूल के चौकीदार पर दिन दहाड़े हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उपचार के लिए रोहडू ले जाया गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार, बीते शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे मौंडा गांव के दुनपुर नामे तोक में विनोद सिंह राणा ग्राम प्रधान मौंडा के सेब के बगीचे में काम कर रहे नेपाली मूल के चौकीदार थपलिया पुत्र धनलाल 60वर्ष थपलीया पर अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम प्रधान विनोद सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिलने पर घायल थपलिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट लाया गया लेकिन वहां न तो डाक्टर मौजूद थे और न ही फार्मेसिस्ट गम्भीर रूप से घायल थपलिया को रोहडू ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
बातते चलें कि उत्तराखंड के ख्यातिलब्ध युवा साहित्यकार एवं फार्मेसिस्ट महावीर रवांल्टा जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आराकोट में तैनात थे तो इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली।वे अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक और समर्पित फार्मेसिस्ट थे। जिसकी कमी आज क्षेत्र की जनता को खल रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और यथा संभव सहयोग किया वहीं घायल को उचित मुआवजा दिये जाने का भी आश्वासन दिया ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts