बड़ी खबर : जंगलों में मिला 22 वर्षीय लापता सनी का शव

ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के दुर्गापुर के जंगलों में 22 वर्षीय गुमशुदा युवक सनी का शव मिला है। 

बीते रोज तल्लीताल थाने में सनी बाल्मीकि की गुमशुदगी लिखी गई थी। पुलिस ने जांचना शुरू किया ही था कि आज जंगल मे एक सुनसान जगह में सनी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

सनी अपने परिवार के साथ दुर्गापुर नामक जगह में रहता था। नशे का आदि सनी रविवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। 

सोमवार को सनी के घरवालों ने तल्लीताल थाने में उसकी गुमशुदगी लिखाई थी। आज जंगल में किसी ने शव को देखकर पुलिस को सूचित किया जिसके बाख छानबीन में शव शनि का निकला। 

पुलिस अब पंचनामा भरने के बाद पोस्ट मॉर्टम की तैयारी कर रही है। सनी का शव बाद में परिजनों को सौंप दिया जाएगाl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!